ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: 13 जिलों में 3 दिन के लिए इंटरनेट सर्विस सस्पेंड

26 नवंबर को हरियाणा के रोहतक में जाट नेता यशपाल मलिक की रैली होनी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा सरकार ने 13 जिलों में अगले तीन दिनों तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी है. 26 नवंबर को हरियाणा के रोहतक में जाट नेता यशपाल मलिक की रैली होनी है. वहीं, कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी की भी इसी दिन जींद में रैली होगी. इसे देखते हुए सरकार ने कानून व्यवस्था के उल्लंघन की स्थिति से बचने के लिए ये कदम उठाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की तरफ से एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि 26 नवंबर तक वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी.

जिन जिलों में ये आदेश लागू होगा वो हैं- जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी.

इन जिलों की पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और दूसरी इमरजेंसी सेवाओं को भी अलर्ट रखा गया है.

इधर, जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव रामभगत मलिक ने कहा-

हम शांतिपूर्वक अपना भूमि पूजन कार्यक्रम कर रहे हैं. इसमें सभी समाज के लोग आमंत्रित किए गए हैं. इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

रैली का विरोध

बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी और जाट महासभा की रैली का कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं. शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने जींद-कैथल हाईवे पर 3 घंटे जाम लगाया. वो बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी की रैली का विरोध कर रहे थे. जाम खुलवाने में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इसके लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी.

इधर, जाट महासभा की रैली का भी कई गांवों के सरपंचों ने विरोध किया है.

- इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×