नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया (Nisha Dahiya) ने एक वीडियो जारी कर उन तमाम खबरों को नकारा है, जिनमें उनकी हत्या की बात कही जा रही थी. इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद निशा ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि वो और उनका परिवार सुरक्षित है.
निशा दहिया ने अपना वीडियो जारी करते हुए कहा, मेरा नाम निशा है और मैं गोंडा में खेलने आई हूं. ये जो चल रही है वो फेक न्यूज है, मैं बिल्कुल ठीक हूं.
निशा दहिया नाम की दूसरी पहलवान पर हुआ था हमला
दरअसल हरियाणा में एक रेसलर और उसके परिवार पर वाकई में हमला हुआ है. संयोग की बात ये है कि उस रेसलर का नाम भी निशा दहिया है. जिसके चलते ये पूरा कंफ्यूजन हुआ. इसे लेकर सोनीपत के एसपी ने बताया,
"सोनीपत में एक पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या हुई. गोली लगने से उनकी मां अस्पताल में भर्ती है. "ये निशा दहिया (मृतक) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं, पदक विजेता पहलवान पानीपत से संबंधित है और वोअभी एक कार्यक्रम में हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)