ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस के रास्ते राहुल-प्रियंका की गिरफ्तारी और दिल्ली वापसी-Photos

पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ अब अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाथरस केस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर तक पुलिस ने राहुल-प्रियंका समेत कांग्रेस के नेताओं को एक गेस्ट हाउस पर रोका, बाद में दिल्ली वापस ले आई. हाईवे पर राहुल को रोकने के दौरान पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में राहुल गांधी जमीन पर जा गिरे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और दूसरे नेताओं के साथ गुरुवार सुबह हाथरस के लिए रवाना हुए थे. लेकिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते ही इनके वाहनों को पुलिस ने रोक दिया.घटनास्थल से मिले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धक्का दिया, जिससे राहुल गांधी जमीन पर गिर गए.

पुलिस ने धक्का दिया-लाठीचार्ज किया: राहुल गांधी

बाद में राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर फेंक दिया. मैं पूछना चाहता हूं, क्या इस देश में केवल (नरेंद्र) मोदीजी ही चल सकते हैं? क्या कोई सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता? हमारा वाहन रोक दिया, तो हमने चलना शुरू कर दिया."

गिरफ्तार क्यों किया गया?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राहुल गांधी को कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, क्योंकि वह एक ऐसे क्षेत्र में मार्च कर रहे थे जहां धारा 144 लगाई गई है. राहुल गांधी ने कहा कि भले ही धारा 144 लगा दी गई हो, वह दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए अकेले हाथरस की ओर जाएंगे. उसके बाद पुलिस और कांग्रेस नेताओं में तीखी बहस होने लगी.

अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन

राहुल गांधी-प्रियंका गांधी पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ अब देश के अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. राजस्थान, दिल्ली, मुंबई और जयपुर में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ पर हमला

राहुल गांधी ने पुलिस के रोके जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. राहुल ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है.उन्होंने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. उप्र में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!"

प्रियंका गांधी ने कहा- योगी सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी

इसके अलावा प्रियंका ने भी ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में कहा, "हाथरस जाने से हमें रोका. राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियां चलाईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकतीं. काश यही लाठियां, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती."

अतिरिक्त डीसीपी गौतमबुद्धनगर, रणविजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि पुलिस के पास डीएम हाथरस का एक पत्र है जिसमें कहा गया है कि यदि राहुल गांधी वहां जाते हैं, तो यह कानून तोड़ सकते हैं.

इससे पहले गुरुवार सुबह से दिल्ली के डीएनडी पर इस बात की अफवाह थी कि उन्हें डीएनडी बॉर्डर पार नहीं करने दिया जाएगा. लेकिन, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता डीएनडी बॉर्डर को पार कर हाथरस के लिए रवाना हो गए थे.डीएनडी से आगे यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाते ही राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×