ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिंजो आबे के स्‍वागत को वाराणसी तैयार, घाट पर लगा म्‍यूजिक सिस्‍टम

जापान के पीएम शिंजो आबे वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होंगे. घाट पर म्‍यूजिक सिस्‍टम के लिए कोर्ट से इजाजत ली गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तीन दिनों की भारत यात्रा पर हैं. वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी में शनिवार को गंगा के दशाश्वमेध घाट पर ‘गंगा आरती’ में भी शामिल होंगे. हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद घाट पर म्‍यूजिक सिस्‍टम लगाने का रास्‍ता साफ हो सका.

नावों के सहारे बना भव्‍य मंच

वाराणसी में शिंजो आबे के स्‍वागत की भव्‍य तैयारियां की गई हैं. गंगा में नावों की मदद से एक अस्थायी मंच तैयार किया गया, जिस पर म्‍यूजिक सिस्‍टम लगाया गया है. घाट पर लाउडस्‍पीकर बजाने पर रोक लगी है. ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट की विशेष मंजूरी लेकर म्‍यूजिक सिस्टम लगाया जा सका.

ताकि स्‍थानीय लोगों को न हो परेशानी...

हाईकोर्ट की स्‍पेशल बेंच ने वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी को इस बारे में जरूरी निर्देश जारी किए. अदालत ने कहा कि म्‍यूजिक की आवाज तय सीमा से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए. साथ ही इसे 6 बजे सुबह से पहले और 10 बजे रात के बाद नहीं बजाया जा सकता. घाट के 200 मीटर के दायरे में लाउडस्‍पीकर के लिए लिए अस्‍थाई पोल लगाने की इजाजत दी गई.

घाट पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

सेना और नौसेना के कर्मी इस अस्थायी मंच की निगरानी करेंगे. यहीं से दोनों देशों के पीएम इस बेजोड़ आयोजन के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकेंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिखाई गर्मजोशी

पीएम मोदी ने शिंजो आबे के स्‍वागत में ट्विटर पर भी खूब गर्मजोशी दिखाई. मोदी ने ट्वीट किया,

पीएम शिंजो आबे ने जिस तरह भारत-जापान रिश्‍ते, संभावनाओं और सांस्कृतिक बंधनों के बारे में बताया, वह पसंद आया.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा,

भारत अपने गहरे दोस्त और एक असाधारण नेता पीएम शिंजो आबे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनकी यात्रा से भारत-जापान के बीच रिश्‍ते और गहरे होंगे.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×