ADVERTISEMENTREMOVE AD

आग बरसाने वाली गर्मी से दो दिन तक राहत नहीं,तेज होंगे लू के थपेड़े

भारी गर्मी की वजह से राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के मैदानी इलाकों में गर्मी का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में लू के थपेड़े चल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को देश के उत्तर, मध्य,पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय इलाकों को लू के जबरदस्त थपेड़ों का सामना करना होगा. दूसरी ओर उत्तराखंड में भारी बारिश हुई है और बादल फटे हैं. ओडिशा में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी का कहर जारी रहेगा. दो दिन बाद ही गर्मी और लू से कुछ राहत मिलने की संभावना है. भीषण गर्मी की वजह से राजस्थान और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है.पश्चिमी और पूर्व राजस्थान के कुछ इलाके, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अभी लू चलने के आसार हैं.

चुरू समेत राजस्थान के कई इलाकों में पारा काफी ऊपर

रविवार को राजस्थान के चुरू में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. चुरू में 48.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को चुरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप बना हुआ है. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 47.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 47.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस और अजमेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

0

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश

दूसरी ओर पहाड़ों में बारिश हुई है. उत्तराखंड के बागेश्वर में जम कर बारिश हुई. यहां बादल फटने से कई इलाकों में पानी भर गया. शिमला और आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है. मूसलाधार बारिश से नदियों ने भीषण रूप ले लिया है. यूपी में भी राजधानी लखनऊ समेत कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी और चल रही हवा के कारण गर्मी से कुछ निजात मिली. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में गर्मी कुछ कम होने के आसार हैं.

पहाड़ के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते है. मैदानी इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसकी अधिकतम गति 70 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें