ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत में गर्मी का सितम, दिल्ली लू की चपेट में,पहाड़ों पर भी बढ़ा पारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी लू की चपेट में आने की संभावना है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भावनाभारत के कई राज्य हीटवेव (Heatwave) की खतरनाक स्थिति से गुजर रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, 5 अप्रैल को पूर्वानुमान लगाते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और उत्तर पश्चिम इलाकों में हीटवेव के बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों के दौरान इन इलाकों में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में गंभीर गर्मी की स्थिति के साथ कई हिस्सों में हीट वेव की स्थिति होने की आशंका है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी लू की चपेट में आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रहने वाले लोगों को कम से कम 6 दिनों तक लू से कोई राहत नहीं मिलेगी.

आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और दक्षिण हरियाणा-दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. अगले कुछ दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, जम्मू और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की संभावना है.

आईएमडी ने ट्विटर पर जारी किए गए एक बयान में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, जम्मू और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की सं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच 7 अप्रैल के आसपास बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर राज्यों में निचले क्षोभमंडल स्तर पर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराइकल और तटीय और दक्षिण कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश भविष्यवाणी की गई है. 6 अप्रैल को दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×