ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का कहर जारी, ये हैं देश के 10 सबसे गर्म शहर

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अप्रैल को यूपी का बांदा सबसे गर्म शहर था. यहां पर अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अप्रैल का महीना लगभग जाने वाला है और भारत में खतरनाक गर्मी पड़ रही है. महीने के आखिरी दिन 30 अप्रैल, शनिवार का दिन भी लू चलने की वजह से बेहद गर्म रहा. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती होने से लोगों की जिंदगी और भी मुश्किल बन गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 29 अप्रैल को ऐसे शहरों की लिस्ट जारी की जहां सबसे ज्यादा गर्मी की मार पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 अप्रैल को सबसे अधिक गर्मी झेलने वाले शहरों की लिस्ट

  • बांदा (यूपी)- 47.4 डिग्री सेल्सियस

  • प्रयागराज (यूपी)- 46.8 डिग्री सेल्सियस

  • श्रीगंगानगर (राजस्थान)- 46.4 डिग्री सेल्सियस

  • चंद्रपुर (महाराष्ट्र)- 46.4 डिग्री सेल्सियस

  • नवगांव (मध्य प्रदेश), झांसी (यूपी)- 46.2 डिग्री सेल्सियस

  • नजफगढ़ और पीतमपुर (दिल्ली)- 45.9 डिग्री सेल्सियस

  • गुरुग्राम- 45.9 डिग्री सेल्सियस

  • दल्तोनगंज (झारखंड)- 45.7 डिग्री सेल्सियस

  • वर्धा (महाराष्ट्र)- 45.5 डिग्री सेल्सियस

  • खजुराहो (एमपी)- 45.4 डिग्री सेल्सियस

बिजली मंत्रालय के मुताबिक देश में लू चलने के साथ-साथ कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है. शुक्रवार, 29 अप्रैल को भारत में बिजली की मांग 207,111 मेगावाट के आंकड़े को छू गई.

गर्मी की वजह से अप्रैल में बिजली की मांग बढ़ी है और देश के विभिन्न इलाकों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण आयात किए गए कोयले की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. कुछ पॉवर प्लांट्स अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यह समस्या और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है.

झारखंड, हरियाणा, बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल हैं जहां बिजली गुल हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×