ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की जोरदार बारिश ने ली चार लोगों की जान, अगले 48 घंटे मुश्किल

मुंबई में बारिश आफत लेकर आती है, इस बारिश ने भी शहर की रफ्तार रोक दी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र में मॉनसून की दस्तक ने चार लोगों की जान ले ली है. शुक्रवार, 28 जून को मुंबई और आसपास के इलाके में जबरदस्त बारिश हुई. इस सीजन में मुंबई में यह पहली जोरदार बारिश है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बारिश मुंबई के लिए आफत बन गई है. इस बार भी महानगर में बारिश की वजह से कई जगह जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे मुंबई में जबरदस्त बारिश की संभावना है. अगले 48 घंटों में न्यूनतन तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरेगांव में तीन लोगों की करंट लगने से और एक आठ साल के बच्चे पर बिजली गिरने से मौत हो गई. बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल के मुताबिक, मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है. वहीं दादर में दीवार गिरने से कुछ लोग घायल हो गए.

  • 01/04
    मुंबई में बारिश से हाल बेहाल(फोटो: PTI)
  • 02/04
    जगह-जगह भरा पानी(फोटो: AP)
  • 03/04
    ट्रैफिक जाम से लोगों को हुई परेशानी(फोटो: PTI)
  • 04/04
    अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना(फोटो: AP)

मुंबई के कई रास्तों में बदलाव

भारी बारिश के कारण कई रास्तों में बदलाव किए गए हैं. वहीं कुछ रास्तों को बंद भी किया गया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शहर के पांच रास्तों में बदलाव किया है.

अगले 24 से48 घंटे में भारी बारिश के आसार

मौसम का अनुमान लगाने वाली प्राइवेट फोरकास्टर स्काईमेट के मुताबिक महाराष्ट्र के तटीय इलाकों खास तौर पर मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी और आसपास के इलाकों में अगले 24 से 36 घंटे के बीच भारी बारिश हो सकती है. बारिश से हालात बिगड़े न इसके लिए बीएमसी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीएमसी ने हर वार्ड के लिए एक ट्विटर हैंडल बनाया है, जिस पर लोग अपने इलाके से जुड़ी समस्याएं बता सकते हैं.

थम गया मुंबई का ट्रैफिक

बोरिवली अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली, समेत कई इलाकों में बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है. कई इलाकों में ट्रैफिक का बुरा हाल है. ट्रैफिक रुक-रुक कर चल रहा है. हालांकि तापमान में कमी आई है. मुंबई का तापमान 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आस-पास भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच बीएमसी ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लोगों को मैनहोल खोलने से मना किया है.

लाइफलाइन लोकल ट्रेनों पर असर नहीं

मुंबई में हुई इस बारिश का लोकल ट्रेनों के ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ा है. कुछ जगहों पर लोग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं.लेकिन ट्रेनें सही वक्त पर चल रही हैं. मेट्रो सर्विस भी अपनी रफ्तार से चल रही हैं. हालांकि सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें आधा घंटा देर से चल रही है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×