ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना लॉकडाउन: सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर की पूरी लिस्ट

कोविड-19 की चैन को तोड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस को लेकर हर किसी के मन में चिंता है. कोविड-19 की चैन को तोड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है. खतरनाक वायरस से बचने के लिए हर किसी ने खुद को घर में बंद कर लिया है. ऐसे में केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारों ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार होने के मद्देनजर केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 जारी किया है. इसके अलावा बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादर एवं नगर हवेली, दमन-दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए हेल्पनाइन नंबर 104 का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेघालय 108 और मिजोरम 102 नंबर को हेल्पलाइन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

CRPF का हेल्पलाइन नंबर

सीआरपीएफ ने कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर WhatsApp आधारित हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जिसके जरिये जररूतमंदों तक दवाएं और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा.

सीआरपीएफ ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल खास तौर पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रह रहे कश्मीरी और देश के उत्तरी हिस्से में रह रहे लोग कर सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि देश के अन्य भागों से मदद मांगने वालों की भी मदद की जाएगी क्योंकि सेना की मौजूदगी राष्ट्रव्यापी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×