भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी तेजी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 5611 नए मामले और 140 लोगों की मौत रिपोर्ट किए गए. देश में कुल केसों का आंकड़ा 106,750 हो गया है, जिसमें से 61,149 एक्टिव केस हैं. अब तक 3303 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.
देश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां यह आंकड़ा 37,136 पहुंच चुका है, इनमें से 9,639 लोगों को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और देश में अब तक सबसे ज्यादा 1,325 लोगों की मौतें इसी राज्य में हुई हैं.
ये राज्य कोरोना मुक्त
अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और मिजोरम पूरी तरह कोरोना से मुक्त राज्य बन गए हैं. बुधवार सुबह तक आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2,532 हो गयी है, इसमें से 1,621 को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जबकि यहां 52 लोगों की मौत हुई है. असम में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 142 पहुंच गया है. यहां 41 लोग कोरोना से मुक्त हो गये हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है.
इस बीच बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1,498 हो चुकी है और जबकि 534 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यहां 9 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 200 पहुंच गयी है, यहां 57 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है. इधर दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 10,554 हो गई है, जबकि 4,750 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. दिल्ली में अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के अब तक 49 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 3 लाख से भी ज्यादा लोग इस खतरनाक महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर के डॉक्टर और साइंटिस्ट अब तक इस वायरस के इलाज के लिए रिसर्च में जुटे हैं. इस महामारी से दुनियाभर के कई देश अब तक लॉकडाउन में हैं. जिससे रोजाना हर देश को हजारों करोड़ का नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें : बिहार: ‘कोरोना से नहीं साहब, क्वॉरन्टीन सेंटर से डर लगता है’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)