ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

हिमाचल: बारिश थमी, 1500 लोगों को बचाने की कोशिश जारी

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचा रखी है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में पिछले तीन दिनों से सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है, इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पंजाब में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही सरकार ने सेना से भी जरूरत के वक्त तैयार रहने की गुजारिश की है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से सोमवार को आठ लोगों की मौत हो गई और स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोग राज्य में जगह-जगह फंसे हुए हैं. भूस्खलन की वजह से 200 से ज्यादा सड़क मार्ग बाधित हुए हैं. मंडी शहर से बाहर चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग और पठानकोट-चंबा राजमार्ग प्रभावित हुए हैं. मनाली, चंबा और डलहौजी शहर राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए हैं. रविवार रात को मनाली के पास व्यास नदी में कार गिर जाने से तीन लोग बह गए.

स्नैपशॉट

उतर भारत में बारिश का कहर

उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में 8 लोगों की मौत

पंजाब में रेड अलर्ट आज स्कूल बंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

3:36 PM , 26 Sep

नदियों में जलस्तर घटना शुरू

शिमला में बुधवार का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लाहौल-स्पीति जिले के केलांग का तापमान शून्य से नीचे 0.7 डिग्री दर्ज किया गया. मनाली में यह न्यूतम तापमान सात डिग्री और किन्नौर जिले के कल्पा में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, सतलुज, ब्यास और यमुना नदियों और उनकी सहायक नदियों में जलस्तर घटना शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:32 PM , 26 Sep

हिमाचल: 1500 लोगों को बचाने की कोशिश जारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश थम गई है और बर्फबारी से प्रभावित लाहौल-स्पीति जिले में फंसे 1500 से ज्यादा टूरिस्टों को बचाने का काम जारी है. 22 सितंबर से 24 सितंबर तक भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान ने बताया, "भारतीय वायुसेना और राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर पहले फंसे हुए लोगों को निकालने के बाद बचाए गए लोगों को कुल्लू शहर लेकर आएंगे." आईएएफ ने तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और मुख्यमंत्री के आधिकारिक हेलीकॉप्टर का भी उपयोग हो रहा है.

0
3:57 PM , 25 Sep

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारत-तिब्बत सीमा बल ने 14 लोगों को बचाया

3:45 PM , 25 Sep

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ना पड़ा. इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

यमुना में चेतावनी का स्तर 204 मीटर है और खतरे के निशान का स्तर 204.83 मीटर है. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने इस स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को दोपहर बाद आपात बैठक बुलाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Sep 2018, 10:16 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×