ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांदीपुरा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी लश्कर का कमांडर था

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर, 12 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक का संबंध लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से था। पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान में जन्मा यह आतंकवादी खुद को लश्कर का कमांडर मानता था।

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “मारे गए एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी कोड नाम तल्हा के तौर पर हुई है।”

साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य आतंकवादी की पहचान की जा रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘वह उन समूहों का हिस्सा था जो इलाके में आतंकवादी हमलों की योजना बनाते थे और उनको अंजाम देते थे।”

उन्होंने बताया, “आतंक के कई अपराधों संलिप्तता को लेकर उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे।”

प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तानी चिह्न वाले कई सामान एवं अपराध साबित करने वाली वस्तुओं के साथ ही मारे गए आतंकवादी के पास से कई हथियार एवं गोला-बारूद भी मिले।

अधिकारी ने कहा, “अपराध साबित करने वाली सभी वस्तुओं को जांच के मकसद से और अन्य आतंक अपराधों में उसकी संलिप्तता को जांचने के लिए रिकॉर्ड में रख लिया गया है।”

यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में तलाश अभियान शुरू किया था। एक आतंकवादी लावदारा गांव में गोलीबारी के दौरान रविवार को मारा गया था जबकि अन्य की मौत सोमवार को हुई।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×