ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश को मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए : उपेंद्र कुशवाहा

नीतीश को मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए : उपेंद्र कुशवाहा

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार करीब 15 वर्ष से मुख्यमंत्री के पद पर हैं, अब उन्हें खुद ही इस पद को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश ने 15 साल तक बिहार की सेवा की, अब के किसी और व्यक्ति को मौका देना चाहिए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने यहां एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा, मैं राजनीति के तौर पर यह नहीं कह रहा हूं। नीतीशजी हमारे भी नेता रहे हैं। बिहार की जनता ने उन्हें लगभग 15 साल मौका दिया है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि नीतीश कुमार को खुद पद छोड़ देना चाहिए और बिहार में किसी और को मौका देना चाहिए और उन्हें बड़ी राजनीति करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, उन्होंने (नीतीश) ने 15 साल तक यहां की जनता की सेवा की है। 15 वर्ष कोई कम समय नहीं होता है। आखिर नेता मौका क्यों मांगता है। मौका इसलिए मांगता है, ताकि वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सके। मैं उनके व्यक्तित्व को जानता हूं। मुझे लगता है कि वो खुद कहेंगे कि वो अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे कुछ दिन पहले रालोसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नागमणि ने अगले विधानसभा चुनाव में कुशवाहा को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था। इसके बाद राजग में शमिल जद (यू) और रालोसपा आमने-सामने आ गए थे। कुशवाहा के इस बयान के बाद भी तय है कि राजग के इन दो घटक दलों के बीच आंतरिक बयानबाजी का दौर शुरू होगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें