कोरोनावायरस की महामारी से भारत के अलावा दुनिया भर के करीब 200 देश परेशान हैं. ‘कोविड-19’ की वजह से करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा का संकट सामने आ गया है. इस आपात स्थिति का सामना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के गठन की घोषणा की है. जहां लोग कोरोनावायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में आर्थिक सहयोग दे सकते हैं.
अगर आप भी इस फंड में योगदान देना चाहते हैं तो जानिए कैसे दे सकते हैं आर्थिक सहयोग-
इस माध्यम से कर सकते हैं दान
पीएम केयर फंड में डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस या एनईएफटी से दान दिया जा सकता है. इसमें दिया गया डोनेशन इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 जी के तहत टैक्स फ्री होता है.
PM Cares Fund Donation: खाते की जानकारी
खाते का नाम: PM CARES
खाता संख्या: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691
Swift Code: SBININBB104
बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी: pmcares@sbi
ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.pmindia.gov.in/
Steps to Donate Coronavirus PM Cares Fund Online: ऑनलाइन ऐसे दें दान
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmindia.gov.in पर विजिट करें.
- इसके बाद यहां पर मौजूद 'Click Here For Donation Details' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- दान आप QR कोड को स्कैन कर या फिर वहां पर मौजूद ऑनलाइन प्रॉसेस के जरिए दे सकते हैं.
- अब 'proceed'ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद दान देने के तरीके पर क्लिक करें और मांगी गई जरुरी जानकारी भरें.
- इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स का Confirmation देना होगा.
- अब भुगतान करने के विकल्पों की एक लिस्ट आएगी. अपनी सुविधानुसार ऑप्शन को चुनें.
- भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)