ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद का प्‍लान, खुले में सू-सू किया, तो बजेगी सीटी,ठनकेगी लाठी

ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका परिषद की लोगों को खुले में पेशाब करने से रोकने के लिए अनोखी तरकीब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका परिषद (जीएचएमसी) ने लोगों को खुले में पेशाब करने से रोकने के लिए अनोखी तरकीब अपनाने का फैसला किया है. जीएचएमसी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि सीटी बजाकर और जमीन पर लाठी पटककर लोगों को पेशाब करने से रोकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीटी बजाकर लाठी पटकना

किसी को खुले में पेशाब करते देखकर जीएचएमसी के कर्मचारी सीटी बजाएंगे और लाठी पटकेंगे ताकि आस-पास मौजूद लोगों का ध्यान उस पेशाब करते हुए शख्स की ओर जाए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीएचएमसी खुले में पेशाब करने वालों पर जुर्माना लगाने और उन्हें माला पहनाने जैसे कदम पहले से ही उठा रही है.

नगर निकाय का कहना है कि आम जनता के लिए 109 सार्वजिनक शौचालय, 46 सुलभ शौचालय परिसर और 20 सामुदायिक शौचालय सुलभ बनवा रखे हैं.

इसके अलावा पेट्रोल पंप, होटलों और रेस्तरां में भी लोगों के लिए शौचालय उपलब्ध हैं.

व्यावसायिक क्षेत्रों में हर आधे किलोमीटर पर शौचालय की व्यवस्था की गयी है.

ये भी पढ़ें- टॉयलेट बने स्टोर रूम, यूपी को कैसे मिलेगी खुले में शौच से मुक्ति?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×