2007 के हैदराबाद दोहरे विस्फोट मामले में विशेष अदालत ने 3 लोगों को दोषी मानते हुए सजा का ऐलान कर दिया है. हैदराबाद के सेशन कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े अनीक शफीक सैयद और अकबर इस्माइल चौधरी को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं तारिक अंजुम को उम्रकैद की सजा दी गई है.
इससे पहले 4 सितंबर को सेकेंड मेट्रोपॉलिटन सेशंस कोर्ट ने अनीक शफीक सैयद और अकबर इस्माइल चौधरी को दोषी करार दिया था. इन दोनों पर इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के लिए काम करने का आरोप है. इस मामले में आरोपी रहे फारूक शरफुद्दीन और सादिक अहमद शेख को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया.
42 लोगों की हुई थी मौत
हैदराबाद में 25 अगस्त, 2007 को यह दोहरा विस्फोट हुआ था. शहर के सचिवालय के पास लुंबिनी पार्क और गोकुल चाट पर ये दोनों विस्फोट हुए थे. इन विस्फोटों में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. दिलसुखनगर के फुटओवर ब्रिज के नीचे से एक बम भी बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें- भारत बंदः आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल दो रुपये सस्ता, CM का ऐलान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)