ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपियों का एनकाउंटर - तेलंगाना पुलिस

हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद रेप और मर्डर केस में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. तेलंगाना पुलिस का दावा है कि चारों आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया और हाईवे पर चारों आरोपी मारे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेलंगाना पुलिस के मुताबिक आरोपियों को मौका ए वारदात पर ले जाया गया था. जहां उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद नेशनल हाईवे 44 पर चारों आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों को गोली लगी और इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. दोनों इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक घटना सुबह 6 बजे के लगभग हुई.

पीड़िता का परिवार बोला- जल्द मिल गया न्याय

हैदराबाद रेप पीड़िता के परिवार ने चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर क्विंट से कहा - जब हमने सुबह ये खबर सुनी तो हम हैरान रह गए, लेकिन हमें खुशी भी है कि जल्दी न्याय मिल गया. हम खुश हैं कि दोषियों को सजा मिल गई है.

हैदराबाद दिशा रेप केस में एनकाउंटर में मारे गए एक आरोपी के पिता ने क्विंट से बातचीत करते हुए बताया कि - "वो बोल रहे हैं कि उसको मार दिया है. बोल रहे हैं एनकाउंटर कर दिया है. हमें आज सुबह ही इसका पता चला."

पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों- जोलू शिवा, जोलू नवीन, मोहम्मद आरिफ और चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु को गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुई थी घटना?

वेटरनरी डॉक्टर की झुलसी हुई बॉडी हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास 28 नवंबर को मिली थी, जो उस टोल प्लाजा से करीब 25 किलोमीटर दूर है, जहां वह आखिरी बार देखी गई थी. जब महिला डॉक्टर (27 नवंबर की शाम) शमशाबाद टोल गेट पर आई और उसने वहां अपनी स्कूटी खड़ी की, तभी नशा करने वाले चारों आरोपियों ने डॉक्टर को देखा. उन्होंने उसी वक्त डॉक्टर का रेप करने का फैसला किया. तभी उन्होंने महिला डॉक्टर की स्कूटी का टायर पंक्चर करने और फिर मदद का दिखावा करने की साजिश रची.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×