ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐ दिल है मुश्किल पर छलका बॉलीवुड का दर्द: किसने क्या कहा?

इमरान खान ने कहा- मैं कुछ बोलूंगा तो मेरा घर जला दिया जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करन जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान एक्टर अभय देओल से लेकर आमिर खान तक ने अपनी राय रखी.

बैन करना है तो सब बैन कर दोः अभय

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने अपने बयान में सीधे भारत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को अगर बैन करना है तो आयात-निर्यात से लेकर हर चीज पर बैन लगाना चाहिए. देओल ने यहां तक कह दिया कि वह सरकार को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हर तरह का बैन कर देने से जवानों की मदद होती हो तो मैं भी समर्थन करने को तैयार हूं.

मुद्दे को बिना जाने दे दिया बयान

अभय देओल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पाक कलाकारों को बैन कर और इस मुद्दे को तूल देकर सिर्फ पब्लिसिटी पाना चाहती है. देओल ने ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज रोकने के मुद्दे को लेकर सीधा सरकार पर निशाना लगा दिया. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की फिल्म की रिलीज पर सरकार की ओर से कोई रोक नहीं लगाई गई है.

हालांकि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना और शिवसेना जैसे कुछ संगठनों ने फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर धमकी जरूर दी है.

अगर मैं कुछ बोलूंगा तो मेरा घर जला दिया जाएगाः इमरान खान

बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान ने पाक कलाकारों को बैन किए जाने पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने बचाव में जो कहा उससे विवाद खड़ा हो सकता है.

माना जा रहा है कि इमरान खान ने यह बयान शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आक्रामक रवैए को लेकर दिया है.

मुद्दे से बचते दिखे आमिर खान

मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज के इवेंट में पाकिस्तानी फिल्म का प्रदर्शन रोक दिए जाने के मुद्दे पर आमिर खान बचते दिखे. माना जा रहा है कि आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की वजह से इस मुद्दे से बचना चाहते थे.

कला पर नहीं होना चाहिए कहीं बैनः कल्कि

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इस मुद्दे पर लेकर बहुत ही सधा हुआ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कला या कलाकारों पर कहीं भी बैन लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

फिल्ममेकर को निशाना बनाया जाना दुखद

फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने भी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर करण जौहर को निशाना बनाए जाने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त करण इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान दोनों मुल्कों के बीच हालात सामान्य थे. इसलिए इस फिल्म पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.

बॉलीवुड का एक धड़ा जहां पाक कलाकारों को बैन किए जाने की मांग का समर्थन कर रहा है वहीं दूसरा धड़ा कलाकारों को बैन किए जाने का भरपूर विरोध कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×