ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायु सेना प्रमुख बोले- हम पर भारी नहीं पड़ सकता चीन

IAF चीफ ने कहा- निश्चिंत रहें, किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमने मजबूत तैनाती की है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि भारतीय वायु सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए "अच्छी तरह से तैनात" है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे से पहले, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, भदौरिया ने कहा कि चीनी वायु शक्ति भारत की क्षमताओं से बेहतर नहीं कर सकती, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों को कम आंकने का कोई सवाल नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर दोहरी चुनौती के लिए भी तैयार है, अगर ऐसी कोई परिस्थिति सामने आती है. एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘’निश्चिंत रहें, किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमने मजबूत तैनाती की है.’’

उन्होंने कहा, ''हमने सभी उचित क्षेत्रों में तैनाती की है; लद्दाख एक छोटा सा हिस्सा है.''

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कई महीनों से गतिरोध जारी है. 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कई गुना बढ़ गया. इस झड़प में भारत के 20 सैन्य कर्मी शहीद हो गए. झड़प में चीन की तरफ से भी सैनिकों के हताहत होने की खबरें आई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें