ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 अगस्त तक जारी हो सकते हैं देसी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल रिजल्ट

ICMR ने इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के डीजी बलराम भार्गव ने स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन की ट्रायल प्रकिया तेजी से पूरी करने के लिए भारत बायोटेक और मेडिकल कॉलेजों के प्रिसिंपल इन्वेस्टीगेटर्स को लेटर लिखा है, जिससे क्लिनिकल ट्रायल के रिजल्ट 15 अगस्त तक जारी हो सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ICMR ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन (BBV152 COVID वैक्सीन) विकसित की है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भार्गव ने अपने लेटर में कहा है, ''यह भारत द्वारा बनाई जा रही पहली स्वदेशी वैक्सीन है और सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट में से एक है, जिसकी निगरानी सरकार के सर्वोच्च स्तर पर की जा रही है.''

ICMR ने इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है.

भार्गव ने लेटर में कहा है, ''आपको BBV152 COVID वैक्सीन की क्लिनिकल ट्रायल साइट के रूप में चुना गया है. COVID-19 महामारी और तात्कालिकता के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के मद्देनजर, वैक्सीन को लॉन्च करने के लिए, आपको कड़ाई से सलाह दी जाती है कि क्लिनिकल ट्रायल की शुरुआत से संबंधित सभी अप्रूवल्स को फास्ट ट्रैक करें.''

(ANI के इनपुट्स सहित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×