गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पठानकोट हमले की जांच के लिए अपने देश में आने की इजाजत नहीं देता है, तो यह भारत के साथ विश्वासघात होगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने जांच में सहयोग करने का भरोसा जताया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि पठानकोट हमले की जांच के लिए पहले वह अपनी जांच टीम को भारत भेजेंगे और उसके बाद भारत की ओर से एनआईए जांच के लिए पाकिस्तान जाएगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पठानकोट हमले की जांच के लिए एक टीम आई, जिसे भारत की ओर से पूरा सहयोग किया गया. लेकिन अब पाकिस्तान भारतीय जांच दल को अपने यहां आने की इजाजत नहीं दे रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)