ADVERTISEMENTREMOVE AD

Trade Fair Ticket Booking: 27 नवंबर आखिरी तारीख, ऐसे बुक करें टिकट

यहां लोगों को अलग-अलग देश की संस्कृति देखने और वहां का सामान खरीदने का मौका मिलता है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India International Trade Fair- IITF) हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होता है. यहां लोगों को अलग-अलग देशों की संस्कृति देखने और वहां के सामान खरीदने का मौका मिलता है. 14 दिनों तक लगने वाले ट्रेड फेयर में राज्य पवेलियन के अलावा विदेशी हॉल समेत निजी और सरकारी कंपनियां भी मौजूद होती हैं. ट्रेड फेयर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. खास बात यह है कि यहां पर एंट्री टिकट भी लगता है, जिसे केवल ऑनलाइन या कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशन से ही खरीदा जा सकता है.

प्रगति मैदान पर लगे 39 वें ट्रेड फेयर की आखिरी तारीख 27 नवंबर है. यदि आपने अभी तक ट्रेड फेयर का आनंद नहीं उठाया है तो जानें कैसे बुक कर सकते हैं टिकट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

39th India International Trade Fair (IITF) ticket price & Other details

प्रगति मैदान में लगने वाले इस ट्रेड फेयर का टिकट वेन्यू में उपलब्ध नहीं होगा. एंट्री टिकट आपको केवल ऑनलाइन या कुछ खास मेट्रो स्टेशन पर ही मिलेगा. अगर आप टिकट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो in.bookmyshow.com तो इस लिंक पर क्लिक कर टिकट बुक कर सकते हैं.

0

यह फेयर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा. पहले 4 दिन केवल बिजनेस विजिटर्स को ही एंट्री मिली. 19 नवंबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. पहले चार दिनों के लिए एंट्री टिकट की कीमत 500 रुपए है. इसके बाद 19 नवंबर से 27 नवंबर तक के लिए जनरल पास की कीमत 1800 रुपए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार और रविवार के दिन टिकट कीमतें

शनिवार और रविवार के दिन 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टिकट कीमत 120 रुपए और बच्चों के लिए 60 रुपए होगी. नॉर्मल दिनों में बड़ों के लिए टिकट की कीमत 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए रखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन मेट्रो स्टेशन पर टिकट

आईआईटीएफ (IITF) के लिए बिजनेस और जनरल दिनों के टिकट कई मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8.30 से शाम 4.30 बजे तक उपलब्ध हैं. दिलशाद गार्डन. शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, समयपुर बदली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, Central Secretariat, आईएनए, हौजखास, मालवीय नगर, साकेत, एमजी रोड, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15 और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आसानी से टिकट खरीद सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें