IMA ज्वेल्स का मालिक मंसूर खान हजारों निवेशकों को धोखा देकर दुबई भाग गया है. इस वजह से इन निवेशकों की जिंदगी में तूफान आ गया है. ताजा खबर है कि कर्नाटक के धारवाड़ में एक निवेशक ने जिला मजिस्ट्रेट के ऑफिस में ही खुदकुशी करने की कोशिश. बाद में उसे लोगों ने पकड़ा और बचाने की कोशिश की. खुदकुशी करने की कोशिश करने वाले शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वीडियो जारी कर कहा- लौटाना चाहता हूं पैसे
दुबई भागने के बाद मंसूर खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो सरेंडर करने की बात कर रहा है. इस वीडियो में वो ये भी कह रहा है कि उसे डर है कि उसे जान से भी मारा जा सकता है. साथ ही उसका कहना है कि वो निवेशकों के पैसे लौटाना चाहता है.
इस वीडियो में खान ये भी कह रहा है कि वो भारत आकर सरकार के साथ हर तरह का सहयोग करेगा और सारी जानकारी दे देगा, लेकिन कुछ करीबी नेता उसके जान के दुश्मन बन गए हैं.
वीडियो देखें:
क्या है IMA मामला?
मंसूर खान ने 8 जून को देश छोड़ दिया था. मंसूर के खिलाफ निवेशकों ने कई शिकायतें की थीं. उन लोगों ने दावा किया था कि मंसूर ने उन्हें धोखा दिया है.
निवेशकों का आरोप है कि मंसूर ने ज्यादा रिटर्न देने का दावा किया था, लेकिन उनके पैसे डूब गए. कर्नाटक में इस केस को कर्नाटक पोंजी स्कैम के नाम से जाना जाता है. आईएमए ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का वादा किया था, जिसके लालच में हजारों निवेशक फंस गए.
IMA के ऑफिस से मिले थे रिवॉल्वर और 58 गोलियां
आईएमए ज्वेल्स पोंजी स्कीम घोटाले की जांच कर रही एसआईटी को एक छापे के दौरान इसके ऑफिस से एक रिवॉल्वर, 58 गोलियां और भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने, हीरे समेत कई चीजें जब्त की थीं.
एसआईटी ने एक बयान में कहा, ‘‘शिवाजीनगर स्थित एक ऑफिस पर छापे के दौरान 41.62 किलोग्राम सोना, 72.64 किलोग्राम चांदी और 13.45 लाख रुपये नकद, एक 15.4 कैरेट का हीरा और 60 कैरेट कीमती रत्न जब्त किए गए.''
आईएमए का मालिक मोहम्मद मंसूर खान कथित रूप से हजारों निवेशकों को धोखा देकर दुबई भाग गया है. 20 जून को ईडी ने खान को एक समन जारी किया था, जिसमें उसे 24 जून को पेश होने के लिए कहा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)