ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई से भारत लौटा पोंजी घोटाले का आरोपी मंसूर खान,ED की हिरासत में

मंसूर खान को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईएमए घोटाले का मुख्य आरोपी अब भारतीय एजेंसियों के कब्जे में है. पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी मंसूर खान दुबई से दिल्ली पहुंचा. जिसके बाद ईडी ने उसे एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया. मंसूर खान के खिलाफ ईडी से पहले एसआईटी ने भी लुक आउट नोटिस जारी किया था.

मंसूर खान के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही वहां ईडी के अफसर पहुंच चुके थे. उसके वहां पहुंचते ही ईडी ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पूछताछ के लिए उसे ईडी ऑफिस ले जाया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED ने दी थी चेतावनी

मंसूर खान की हिरासत से पहले स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) चीफ रविकांत गौड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि अपने सूत्रों के जरिए एसआईटी टीम ने आईएमए के मालिक मोहम्मद मंसूर खान का दुबई में पता लगाया. जिसके बाद उसे चेतावनी दी गई कि वो खुद ही भारत लौट जाए और खुद को कानून के हवाले कर दे. जिसके बाद उसने भारत वापस लौटने का फैसला किया.

ईडी की पूछताछ के बाद एसआईटी भी मंसूर खान से पूछताछ कर सकती है. इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से एसआईटी को उसकी तलाश थी. बता दें कि पोंजी घोटाले का आरोपी मंसूर खान 8 जून को देश छोड़कर चला गया था. उसके खिलाफ निवेशकों ने शिकायतें की थीं. निवेशकों का कहना है कि मंसूर खान ने उन्हें लाखों-करोड़ों की चपत लगाई है. खान ने निवेशकों को लालच देकर ज्यादा रिटर्न का वादा किया था, लेकिन लौटाए नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो किया था जारी

इससे पहले मंसूर खान ने खुद एक वीडियो जारी कर भारत लौटने की बात कही थी. सात मिनट लंबे वीडियो में मंसूर ने कहा कि वो काफी दिनों से भारत लौटने की कोशिश कर रहा है लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से नहीं लौट सका. उसने लिखा, 'मैं भारत वापस आना चाहता हूं. मैं पहले अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे सभी निवेशकों को पैसा लौटाया जाए. उसके बाद भी अगर मौत मेरे भाग्य में लिखी है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं. मैं परिवार से संपर्क नहीं कर पाया. लेकिन मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मैं न्यायपालिका और अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगा.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×