ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों ने गंवाई जान: IMA

कोविड महामारी की पहली लहर में 748 डॉक्टर्स को गंवानी पड़ी थी जान

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना की दूसरी लहर से हजारों लोगों की मौत हुई है. इनमें मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लोगों को भी जान गंवानी पड़ी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से 420 डॉक्टर्स की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से दिल्ली में 100 डॉक्टर्स की मौत

मेडिकल संस्था IMA ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में करीब 100 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है.

वहीं IMA की रजिस्ट्री के अनुसार, देश में कोरोना की पहली लहर में 748 डॉक्टर्स को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ जे ए जयलाल ने पिछले हफ्ते कहा था कि कोविड महामारी की दूसरी लहर हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए काफी जानलेवा साबित हुई है.

लेकिन ध्यान रहे IMA के पास 3.5 लाख सदस्यों का रिकॉर्ड है. जबकि देश में 12 लाख से ज्यादा डॉक्टर्स हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल का 17 मई को 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. डॉ अग्रवाल ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. लेकिन कोविड से लंबी लड़ाई लड़ते हुए 17 मई सोमवार को उनकी मौत हो गई.

कोरोनाकाल में भी उन्होंने यू-ट्यूब चैनल से लगातार लोगों की मदद की और सवालों का जवाब देते रहे. उन्होंने कोरोना वायरस के हर लक्षण और बचाव के बारे में वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाया. इसके अलावा भी अग्रवाल तमाम विषयों पर लोगों के सवाल लेते और उन्हें सही इलाज की सलाह देते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें