ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोकथाम नहीं होती तो कोरोना से इस साल होती 4 करोड़ मौत: स्टडी

दुनियाभर में 7 लाख मामले

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस संक्रमण के दुनियाभर में सात लाख से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. इस महामारी से मरने वालों की संख्या करीब 35,000 पहुंच चुकी है. अमेरिका में मामलों की तादाद डेढ़ लाख होने वाली है. दुनियाभर में वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है और ये कितना जरूरी है, उसे साबित करने के लिए एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक अगर समय पर कदम न उठाए गए होते, तो कोरोना वायरस से इस साल दुनियाभर में 4 करोड़ से ज्यादा मौतें होतीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई कदम न उठाए जाते तो इस साल इससे मरने वालों की संख्या 4 करोड़ से ऊपर जा सकती थी. रिपोर्ट का कहना है कि इस स्थिति में साल भर में वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 700 करोड़ तक होती. मतलब कि दुनिया की पूरी आबादी (करीब 780 करोड़) का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा संक्रमित होता.

सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर

रिपोर्ट में कहा गया है कि रोकथाम के तरीकों में सबसे प्रभावी सोशल कॉन्टैक्ट खत्म करना है. संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखने भर से वायरस का फैलना काफी हद तक कम किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग लोगों को सोशल आइसोलेशन में रख कर और बाकी जनसंख्या में सोशल कॉन्टैक्ट घटाकर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की तादाद कम की जा सकती है. लेकिन इस सूरत में भी दुनियाभर के देशों में हेल्थ सिस्टम चरमरा जाएगा. कम आय वाले देशों में ये हालत और भी बुरी होगी. इन देशों में सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने का दबाव ज्यादा है.  

रिपोर्ट का कहना है कि देशों को हेल्थकेयर डिमांड को काबू में रखने के लिए जल्द से जल्द ज्यादा टेस्टिंग और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने पर जोर देना चाहिए.

दुनियाभर में 7 लाख मामले

कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में 7 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं. मौजूदा समय में यूएस में करीब 1.5 लाख मरीजों में वायरस पाया गया है. इटली में भी वायरस पॉजिटिव मामलों की तादाद 1 लाख पहुंचने वाली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें