ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान ने मोदी सरकार को कहा ‘फासीवादी’, हो गए ट्रोल

इमरान खान ने ट्वीट में मोदी सरकार को कहा ‘फासीवादी‘

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन इमरान खान भारत सरकार के खिलाफ कोई न कोई बयान दे रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को 'फासीवादी सरकार' बता दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'फासीवादी और हिंदू सुप्रीमो मोदी सरकार को पता होना चाहिए कि उग्रवादियों और आतंकवादियों को बेहतर ताकतों से हराया जा सकता है, इतिहास बताता है कि जब कोई देश आजादी की लड़ाई में एकजुट होता है और उसे अपनी मौत का भी डर नहीं होता, तो कोई भी ताकत उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सकती.'

मोदी के नेतृत्व वाली हिंदुत्व सरकार अपनी फासीवादी रणनीति के साथ भारतीय अधिकृत कश्मीर (IOK) में आजादी की लड़ाई को दबाने में बुरी तरह विफल होगी.
इमरान खान ने ट्वीट में लिखा
0

बार-बार एक ही राग अलाप रहे इमरान!

शुक्रवार, 16 अगस्त को किए गए ट्वीट में इमरान खान ने जो बात लिखी है, यही बात उन्होंने इससे पहले इंस्टाग्राम पर लिखी थी. इमरान खान के एक ही राग अलापने को अब ट्विटर यूजर्स भी हल्के में लेने लगे हैं.

ट्विटर यूजर्स ने पूछा है कि वो कितनी बार एक बात को दोहराते रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी इमरान खान ने कही थी यही बात

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को धमकी भरे लहजे में लिखा था कि अगर मोदी 'आजाद जम्मू-कश्मीर' में कुछ भी करने की कोशिश करेंगे, तो अब वक्त आ गया है उन्हें सबक सिखाने का.

View this post on Instagram

Modi, if you try anything in AJK, the time has come where we will teach you a lesson. You have been emboldened for all the wrong reasons for far too long. The history of the world shows that when people fight for their freedoms, that they defeat big and powerful armies. We will go to the end to defend ourselves and our sovereignty. We bow to no one except Allah. Hitler had arrogance and Modi’s arrogance is no different. But history has shown that Hitler was destroyed, Napoleon was destroyed. War is never the solution; it leads to multiple other conflicts. We are observing where the events go from here. Pakistan is fully ready; our army, our people are on one page. We have decided we will not tolerate any violation and are fully ready to counter. We will go to United Nations. We will go to every Global Forum. We will go to the International Court of Justice. We are mobilising the global community of Kashmiris and you will see a historic number of people come out. I‘ve always maintained that war is no solution. I‘ve constantly said you take one step forward & we’ll take two. Our interest should be poverty alleviation, increased trade, climate change; this should‘ve been issues of common interest :: Prime Minister Imran Khan #PakistanStandsWithKashmir

A post shared by Imran Khan (@imrankhan.pti) on

हम हालात का जायजा ले रहे हैं. पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है; हमारी सेना, हमारे लोग. हमने तय किया है कि हम अब और जुल्म नहीं सहेंगे. हम काउंटर के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम संयुक्त राष्ट्र जाएंगे. हम ग्लोबल फोरम जाएंगे. हम इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जाएंगे. हम कश्मीरियों की ग्लोबल कम्युनिटी को देख रहे हैं और आप देखेंगे कि ऐतिहासिक संख्या में लोग बाहर आते हैं.
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

इससे पहले इमरान खान ने कश्मीर मामले में दुनिया के दूसरे देशों की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. इमरान खान ने कश्मीर मामले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि अगर इस क्षेत्र में मुस्लिमों पर अत्याचार हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×