ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

चार साल में बहुत कुछ बदला, देश वो बदलाव महसूस कर रहा हैः पीएम मोदी

जश्न-ए-आजादी से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि अगर हम साल 2013 की रफ्तार से चलते तो कई काम पूरा करने में दशकों लग जाते, लेकिन चार साल में बहुत कुछ बदला और देश आज बदलाव महसूस कर रहा है. पीएम मोदी देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे.

मोदी ने कहा, ‘‘चार साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है. आकाश वही है पृथ्वी वही है, लोग, दफ्तर सब कुछ पहले जैसा है लेकिन अब देश बदल रहा है.''

उन्होंने कहा कि देश की अपेक्षाएं और आवश्यकताएं बहुत हैं, उन्हें पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को निरंतर प्रयास करना है. मोदी ने कहा कि उनका मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास' है और इसमें कोई ‘तेरा..मेरा नहीं और कोई भाई भतीजावाद' नहीं होगा. हर भारतीय का कौशल विकास हो, हर भारतीय को आवास मिले, हर भारतीय को सुरक्षा मिले, इस मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी ऊर्जा और परिश्रम की पराकाष्ठा के साथ देश नयी ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. मोदी ने कहा, ‘‘ हम कड़े फैसले लेने की सामर्थ्य रखते हैं क्योंकि हमारे लिये देश हित सर्वोपरि है, दलहित हमारे लिये मायने नहीं रखता है.''

9:29 AM , 15 Aug

पीएम मोदी ने बताया सरकार का लक्ष्य

पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हाउसिंग फॉर ऑल, पावर फॉर ऑल, सैनिटेशन, वाटर, कुकिंग, इंश्योरेंस और कनेक्टविटी का सपना पूरा करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:27 AM , 15 Aug

गले लगाकर ही किया जा सकता है जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि हम अटल बिहारी वाजपेयी की नीति पर आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत को ही आगे बढ़ाना चाहता हैं. कश्मीर में हम गोली-गाली से आगे नहीं बढ़ना चाहते, बल्कि गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं.

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

9:25 AM , 15 Aug

भ्रष्टाचारियों और कालाधन रखने वालों को माफ नहीं किया जाएगाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालाधन रखने वालों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों और कालाधन रखने वालों को माफ नहीं किया जाएगा, उन्होंने देश को बर्बाद करने का काम किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सत्ता के दलालों की बात नहीं बल्कि गरीबों की आवाज सुनी जाती है.

9:23 AM , 15 Aug

तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन तलाक की कुरीतियों ने हमारे देश की मुस्लिम बहनों को काफी परेशान किया है. उन्होंने कहा कि हमने इस सत्र में तीन तलाक को लेकर संसद में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग अभी इसे पास नहीं होने दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज देश में नक्सलियों की मुश्किल बढ़ी है, जो नक्सली पहले 125 जिलों में फैले हुए थे, अब वह काफी कम रह गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 Aug 2018, 7:11 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×