पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक अफसर समेत 3 जवान शहीद हो गए हैं. इस संघर्ष पर अब भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन चीन ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जिसकी वजह से झड़प हुई और और दोनों देशों को नुकसान हुआ. MEA ने कहा, "भारत की सभी गतिविधि LAC पर भारतीय तरफ होती है और हम चीन से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं."
हम सीमा के इलाकों पर शांति बनाए रखने की जरूरत और विवाद को बातचीत से सुलझाने के बारे में समझते हैं. साथ ही भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए भी प्रतिबद्ध है.विदेश मंत्रालय
इस बीच सूत्रों के मुताबिक, बीजिंग में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री और चीन के उप विदेश मंत्री की मुलाकात हुई है.
चीन ने क्या कहा है?
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स से चीनी मिलिट्री के एक प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय सेना ने अपना वादा तोड़ा और फिर से गलवान घाटी इलाके में LAC को पार किया है.
चीन की आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता झांग शुइली ने 16 जून को ग्लोबल टाइम्स से कहा, "15 जून की शाम भारतीय सेना ने LAC पार की और जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए, जिसकी वजह से गंभीर झड़प और मौतें हुई हैं."
गलवान घाटी इलाके पर चीन की हमेशा से संप्रभुता रही है और भारतीय सेना अपने शब्दों पर कायम नहीं रही. भारतीय सेना ने दोनों देशों के बीच हुए एग्रीमेंट और कमांडर-स्तर की बातचीत के दौरान बनी आम सहमति का उल्लंघन किया और दोनों देशों के लोगों की भावनाएं और मिलिट्री के रिश्ते को ठेस पहुंचाईझांग शुइली, चीन की आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता
झांग शुइली ने कहा कि भारत को उकसाने वाली हरकतें बंद करनी चाहिए, चीन से आधे रास्ते में मिले और बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने के सही रास्ते पर आना चाहिए.
भारतीय सेना ने दो बार सीमा पार की: चीन का विदेश मंत्रालय
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी भारत पर LAC पार कर उकसाने वाले हमले करने का आरोप लगाया है. ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा है कि चीन ने इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
झाओ लीजियान ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के राजनयिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत के बावजूद, भारतीय सेना ने 15 जून को दो बार सीमा पार कर अवैध गतिविधि कीं और चीन की सेना के खिलाफ उकसाने वाले हमले किए. इसकी वजह से दोनों सेनाओं में गंभीर झड़प हुई."
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, झाओ ने भारत से अपील की है कि वो अपने सैन्य बल को सीमा पार करने से रोके और ऐसा कुछ न करे जिससे सीमा विवाद और उलझ जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)