ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: 96,982 नए मामले,13 राज्यों में एक्टिव केस 10 हजार पार

COVID-19: देश में कोरोना के 96,982 नए मामले, 446 नई मौतें  

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 96,982 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, 5 अप्रैल 2021 को एक दिन में एक लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो कि अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है. वहीं एक दिन में 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,547 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,88,223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,32,279 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
COVID-19: देश में कोरोना के 96,982 नए मामले, 446 नई मौतें  

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में 5 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल 5 अप्रैल को टेस्ट किए गए.

पिछले 6 दिनों में सामने आए कोरोना के नए मामले

0

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्य

COVID-19: देश में कोरोना के 96,982 नए मामले, 446 नई मौतें  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में कोविड से मौतों का आंकड़ा 56 हजार के पार

महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कोविड-19 मामलों में सोमवार, 5 अप्रैल 2021 को गिरावट आई. हालांकि राज्य में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 56,000 को पार कर गया.

एक दिन में रिकॉर्ड 57,074 नए कोविड मरीजों का पता चलने के अगले दिन 47,288 नए मामले आए.
महाराष्ट्र में 2 अप्रैल को सबसे ज्यादा 481 मौतों की तुलना में 5 अप्रैल को कम यानी 155 मौतें हुईं. कोराना से हुईं मौतों की कुल संख्या अब 56,033 हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है.

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर में रविवार, 4 अप्रैल 2021 को 83.08 प्रतिशत की तुलना में सोमवार, 5 अप्रैल 2021 को 83.36 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, जबकि मृत्युदर एक दिन पहले 1.86 प्रतिशत से घटकर 1.83 प्रतिशत हो गई.

कोविड की चपेट में आने वाले युवाओं की संख्या बढ़ने के साथ, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 25 साल से अधिक उम्र के युवाओं को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की अपील की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन राज्यों में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में रोज तेजी से मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

COVID-19: देश में कोरोना के 96,982 नए मामले, 446 नई मौतें  
इसके चलते केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में 50 हाई-लेवल मल्टी-डिसिप्लिनरी पब्लिक हेल्थ टीमें भेजी हैं.

इन जिलों में मामले बड़ी संख्या में दर्ज हो रहे हैं.

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है. वहीं कोरोना से मौत के मामले में भारत चौथे स्थान पर है.

वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 8,31,10,926 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें