ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 16 से 31 जुलाई तक बंदी,कई राज्यों में मिनी लॉकडाउन  

देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लंबे लॉकडाउन के बाद जहां इकनॉमी को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की कोशिश हो रही थी, वहीं अब मौजूदा हालात को देखते हुए कई राज्यों को फिर से लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होने पड़ रहा है. इसकी वजह है, कोरोना मामलों का हर नए दिन नए रिकॉर्ड बनाना. कोरोना लगातार देश में विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में मिनी लॉकडाउन लगाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण बंदी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे राज्य में फिर से सभी सरकारी कार्यालयों (कुछ आवश्यक सेवा के कार्यालयों को छोड़कर), दुकानें, धार्मिक स्थल बंद रखने के आदेश दिए हैं. यह पूर्ण बंदी पूरे प्रदेश 16 से लेकर 31 जुलाई तक लागू रहेगी. बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ने के कारण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. पटना सहित कई जिलों में पहले से ही यह प्रतिबंध लागू है. इस दौरान मालवाहक वाहन चलते रहेंगे.

पश्चिम बंगाल में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 19 जुलाई 2020 तक बढ़ाया गया .

यूपी में बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन

यूपी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों को लेकर काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है. अब राज्य में कोरोना केस 36 हजार का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसे लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने पिछले तीन दिन के आंकड़े जारी कर बताया कि तीन दिन में 5 हजार नए केस सामने आए हैं. जबकि पिछले तीन दिनों में राज्य मिनी लॉकडाउन में था. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि- “मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की”

बता दें कि योगी सरकार ने 10 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक तीन दिन के मिनी लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद अब कहा गया है कि हर शनिवार और रविवार को राज्य में लॉकडाउन होगा.

0

पंजाब में बढ़ाई गई सख्ती

जहां एक तरफ देश में लोगों के लिए छूट बढ़ती जा रही थी, वहीं अब कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए इसे वापस लिया जा रहा है. पंजाब ऐसा राज्य है जहां लॉकडाउन के नियमों में और भी सख्ती कर दी गई है. यहां किसी भी पब्लिक गैदरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

वहीं अगर किसी के घर शादी है तो उसमें अब 50 की जगह सिर्फ 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं. कहीं भी 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी है. इसके अलावा अब पंजाब में बंद जगहों पर भी यानी दफ्तरों में भी मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. बता दें कि पंजाब में कुल कोरोना मामलों की संख्या 8 हजार तक पहुंचने वाली है.

झारखंड में फिलहाल लॉकडाउन पर रोक

झारखंड में भी कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसे देखते हुए कहा जा रहा था कि राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है. लेकिन वित्त मंत्री ने साफ किया है कि राज्य में फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि उन जगहों पर सख्ती बरती जाएगी, जहां पर कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है. हालांकि कुछ जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं. झारखंड में फिलहाल कोरोना के कुल मामले 3756 हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे में 23 जुलाई तक लॉकडाउन

महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि अनलॉक के बाद यहां कई तरह की चीजों को खोल दिया गया है. लेकिन अब लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ शहरों में सख्ती बढ़ाई जा रही है. महाराष्ट्र के पुणे में 23 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. बताया गया है कि 14 जुलाई से 18 जुलाई तक पुणे में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जबकि इसके बाद 23 जुलाई तक कुछ चीजों में छूट दी जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र में ढ़ाई लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

बेंगलुरु में लॉकडाउन

कर्नाटक सरकार ने 14 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक बेंगलुरु शहर और बेंगलुरु ग्रामीण में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. यह लॉकडाउन 14 तारीख को रात 8 बजे से 22 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. बता दें महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में ही शनिवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल 38843 मामले हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुवाहाटी, नागालैंड और शिलॉन्ग में लॉकडाउन

असम सरकार ने कामरूप मेट्रोपॉलिटिन डिस्ट्रिक्ट में लगाए लॉकडाउन को 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसी डिस्ट्रिक्ट में गुवाहाटी शहर आता है. अब तक असम में 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं नागालैंड में जारी लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. मौजूदा लॉकडाउन को 16 जुलाई को खत्म होना था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया. हालांकि नागालैंड में महज 774 मामले हैं. इसके अलावा मेघालय सरकार ने भी शिलॉन्ग में 13 और 14 जुलाई का दो दिन के लिए लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान शिलॉन्ग शहर और इसके आसपास के इलाकों में 15 जुलाई को सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

इन सभी शहरों के अलावा तमिलनाडु के मदुरै में 14 जुलाई तक लॉकडाउन है, वहीं जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी कोरोना मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों में कुछ और राज्य भी इसी तरह सख्ती बढ़ा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें