ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के केस 20 लाख के पार, एक दिन में ही 62 हजार केस

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना के केस 20 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में ही 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है. भारत में पिछले 24 घंटों में 62,538 नए मामले सामने आए हैं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,27,075 हो गई है, जिसमें 6,07,384 सक्रिय मामले, 13,78,106 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 41,585 मौतें शामिल हैं.

मामलों की संख्या में दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में केस 50 हजार से ज्यादा आ रहे हैं और शुक्रवार को तो सारे रिकॉर्ड टूट गए जब एक ही दिन में 62,538 नए केस सामने आए.

आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से 20 लाख की संख्या तक पहुंचने में 190 दिन लगे हैं. 26 जून तक देश में 5 लाख कोविड मामले सामने आ चुके थे और 17 जुलाई तक इनकी संख्या दोगुनी हो गई थी, वहीं इसके बाद के केवल तीन हफ्तों में 10 लाख और मामले सामने आए.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी कुल 20,27,074 मामले हैं, पिछले 24 घंटों में 886 लोगों की मौत के बाद मौतों की संख्या भी बढ़कर 41,585 हो चुकी है.

ICMR के मुताबिक 6 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविट सैंपलों की कुल संख्या 2,27,24,134 है जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट गुरुवार को किया गया.

0

अब तक 13,78,105 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 6,07,384 लोग अभी भी वायरस से लड़ रहे हैं, देश में रिकवरी दर 67.62 प्रतिशत है. देश में सबसे अधिक 4.6 लाख से अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए, इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए. वहीं मौतों की संख्या की बात करें तो तमिलनाडु में 4,461, आंध्र प्रदेश में 1,681 मौतें, कर्नाटक में 2,804, दिल्ली में 4,059 मौतें और उत्तर प्रदेश में 1,918 मौतें हुईं हैं.

ये भी पढ़ें- भारत की कामयाबी के 5 मंत्र, नंदन निलेकणी की मास्टर क्लास

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×