ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा केस भारत में, 75,760 नए मामले

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में गुरुवार को कोविड-19 के 75,760 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि अब तक सबसे बड़ा स्पाइक है, वहीं अब तक किसी भी देश में एक दिन में इतने मामले दर्ज नहीं हुए हैं. नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 33,10,234 हो गए हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 1,017 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मरने वाले लोगों की कुल संख्या 60,000 के पार हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 33,10,234 मामलों में से सक्रिय मामलों की संख्या 7,25,991 हैं, वहीं अब तक 25,23,771 लोग घातक वायरस से उबर चुके हैं, जबकि कुल 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीते दिन में 56,013 लोग इस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके साथ रिकवरी दर 76.24 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है. महाराष्ट्र कुल 7,18,711 मामलों और 23,089 मौतों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. तमिलनाडु 3,97,261 मामलों और 6,839 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार का स्थान है.

इससे पहले बुधवार को 67,151 नए मामले सामने आए थे, इस दौरान 1,059 मौतें दर्ज हुई,
देश में 7,07,267 सक्रिय मामले रहे. राहत की बात यह है कि स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में मृत्यु दर गिरकर 1.84 फीसदी तक आ गई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस से 87 फीसदी मौतें 45 साल या उससे ऊपर के उम्र के लोगों की हैं, जबकि कुल मौतों में 51 फीसदी 60 साल की उम्र या ऊपर आयु वर्ग के लोगों की हुई है, जबकि 26 साल से कम उम्र के लोगों में मृत्यु दर 2 फीसदी है.

ये भी पढ़ें-

राहुल का हमला- COVID वैक्सीन पर मोदी सरकार की नहीं है कोई रणनीति

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें