देश के तमाम बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर फरार बिजनेस मैन विजय माल्या के खिलाफ भारत ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं . गुरूवार को विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने ब्रिटेन के हाई कमीशन से विजय माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीबीआई की एक अदालत ने पिछले महीने माल्या के खिलाफ 720 करोड़ रुपये के कर्ज की अदायगी में चूक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था. माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर कई बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज बकाया है.
माल्या पिछले साल दो मार्च से देश छोड़ फरार हैं. वो देश छोड़ ब्रिटेन चले गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)