कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9304 मामले सामने आए हैं. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले कई दिनों से हर रोज कोरोना के केसों में उछाल देखा जा रहा है. अभी तक देश में 2 लाख 16 हजार 919 मामले सामने आ चुके हैं.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक 260 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है, भारत में पिछले 24 घंटों में 9,304 नए मामले सामने आए है. कुल मामलों की संख्या अब 2,16,919 हो गई है जिसमें 1,06,737 सक्रिय मामले, 1,04,107 ठीक / छुट्टी / माइग्रेट और 6,075 मौतें शामिल हैं.
ICMR के मुताबिक अभी तक देश में 42,42,718 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे में ही 1,39,485 सैंपल की जांच की गई है.
देश में 60 दिनों से ज्यादा के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1 चल रहा है. कई चीजों पर ढील भी दी गई है, लेकिन इसके साथ ही कोरोना के मामलों में भी बढोतरी होने लगी है. मई के महीने में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़े. यहां तक कि पिछले 15 दिनों में ही एक लाख के करीब नए मामले सामने आ गए हैं.
ये भी पढें- रक्षा मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना, एक अफसर भी संक्रमित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)