ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 घंटे में कोरोना के 63371 नए केस, 895 लोगों की मौत

दो महीने बाद मंगलवार को दैनिक मामलों की संख्या 60,000 से नीचे चली गई थी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Coronavirus) के 63371 केस सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कोरोना के केस 73,70,469 हो गए हैं, जिसमें एक्टिव केस 8,04528 है और वहीं 64,53,780 लोग इस बीमारी से सही हो चुकी हैं. देश में कोरोना से अभी तक 1,12161 लोगों ने जान गंवा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
15 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,22,54,927 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,28,622 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने का समय अब बढ़कर 70.4 दिन हो गया है, जबकि अगस्त के बीच में यह समय 25.5 दिन था. मंत्रालय ने ट्वीट किया-

यह दैनिक नए मामलों में आ रही भारी गिरावट और कुल मामलों के दोगुना होने के समय में हो रही वृद्धि को बताता है.

मंत्रालय ने ट्वीट में एक ग्राफ भी शेयर किया, जिसमें 18 अगस्त को भारत में मामलों की संख्या दोगुनी होने का समय 27.7 दिन था, 30 अगस्त को 32 दिन, 17 सितंबर को 35.6 दिन, 2 अक्टूबर को 51.4 दिन और 14 अक्टूबर को 70.4 दिन हो गया.

दो महीने बाद मंगलवार को दैनिक मामलों की संख्या 60,000 से नीचे चली गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×