ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक सर्वे में ‘बेस्ट’ CM तो दूसरे में ‘औसत से नीचे’ क्यों हैं योगी?

आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी के बारे में क्या पता चलता है?

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लगातार चौथी बार इंडिया टुडे-कार्वी मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'भारत के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री' बने हैं. इस सर्वे के नतीजे 21 जनवरी को सार्वजानिक किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगभग एक हफ्ते पहले ABP CVoter स्टेट ऑफ द नेशन पोल में आदित्यनाथ को नेट सैटिस्फैक्शन के मामले में 15वें सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री बताया गया था. इस पोल में वो नेशनल एवरेज से नीचे थे. इस पोल के मुताबिक, ओडिशा के नवीन पटनायक टॉप पर थे.

तो इन दो सर्वे से दो सवाल उठते हैं:

  • योगी आदित्यनाथ पर दो सर्वे में इतने अलग नतीजे कैसे?
  • आदित्यनाथ असल में कितने पॉपुलर हैं?

आइए इन सवालों के जवाब ढूंढते हैं.

0

सर्वे करने के तरीके पर सवाल

इंडिया टुडे-कार्वी के सर्वे की आलोचना करने वाले कई लोगों ने सैंपल साइज पर फोकस किया है. ABP-CVoter का सैंपल साइज 30,000 से ज्यादा था, जबकि इंडिया टुडे के सर्वे का सैंपल साइज 12,232 था.

सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटी के डॉ संजय कुमार जैसे एक्सपर्ट्स पहले कह चुके हैं कि नेशनल सर्वे के लिए 12,000 का सैंपल साइज बुरा नहीं है, जब तक कि उसमें जेंडर, कास्ट, इनकम लेवल, रिलिजन, लिटरेसी, ऐज जैसे फैक्टर्स का ठीक प्रतिनिधित्व हो.

दिक्क्त सैंपल साइज में इतनी नहीं है, लेकिन तरीके में है.

ABP-CVoter सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या वो अपने राज्य के सीएम से ‘बहुत ज्यादा संतुष्ट’, ‘थोड़ा-बहुत संतुष्ट’ या ‘बिलकुल संतुष्ट नहीं’ हैं.

इंडिया टुडे-कार्वी पोल में लोगों से पूछा गया कि उनके मुताबिक 'देश में सबसे अच्छा मुख्यमंत्री' कौन है.

इंडिया टुडे-कार्वी ने जो तरीका अपनाया था, वो तीन वजहों से साइंटिफिक नहीं है:

  • लोग दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री के प्रदर्शन पर एक सीमा तक ही टिप्पणी कर सकते हैं. जो लोग प्रवासियों की तरह बाहर रह रहे हैं, वो भी दो या तीन राज्यों को ही अच्छे से जानते होंगे.
  • काफी कुछ मीडिया कवरेज पर भी निर्भर करेगा, जो कुछ मुख्यमंत्रियों पर फोकस रहती है और कुछ को नजरंअदाज करती है.
  • ज्यादा जनसंख्या वाले राज्यों के सीएम को फायदा रहेगा. तो नागालैंड के सीएम को अपने राज्य में 80 फीसदी समर्थन मिलता है, लेकिन वो यूपी के सीएम को मिलने वाले 10 फीसदी समर्थन से कम ही रहेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्तंभकार शिवम विज ने इस दिक्कत को सार्वजानिक किया था. एक आर्टिकल में उन्होंने लिखा, "ये रैंकिंग मुख्यमंत्री के अपने राज्य में पॉपुलैरिटी को नहीं दिखाती है. हो सकता है कि एक सीएम अपने राज्य में अच्छा कर रहा हो लेकिन नेशनल पोल में रैंक खराब हो सकती है क्योंकि हर मुख्यमंत्री रेस में है."

ABP-CVoter सर्वे सीएम की पॉपुलैरिटी ज्यादा ठीक तरह से बयां करता है. इसमें लोग अपने सीएम के बारे में ही बताते हैं.

इस पोल के मुताबिक, यूपी में 44.7% लोगों ने कहा कि वो योगी से 'काफी संतुष्ट' हैं, 22.8% ने कहा कि वो 'थोड़े बहुत संतुष्ट' हैं, जबकि 32.1% ने कहा कि वो 'बिलकुल संतुष्ट' नहीं हैं. योगी की नेट अप्रूवल 35.4 थी. मुख्यमंत्रियों के लिए नेशनल औसत 42.8 था, तो आदित्यनाथ की औसत पॉपुलैरिटी अपने राज्य में कम थी.

सात बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत 14 राज्यों के मुख्यमंत्री उनसे आगे थे. केवल सात ही उनसे नीचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी के बारे में क्या पता चलता है?

इंडिया टुडे का सर्वे संकेत देता है कि योगी आदित्यनाथ शायद देशभर के बीजेपी समर्थकों में पॉपुलर हैं. ये चौंकाने वाला नहीं है. इंडिया टुडे पोल में योगी को दो तरह के लोगों से सपोर्ट मिल सकता है:

  • गैर-बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी समर्थक: अगर तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, राजस्थान या छत्तीसगढ़ के बीजेपी वोटर्स से 'सबसे अच्छे सीएम' का सवाल पूछा जाए, तो ये संभावना है कि वो विजय रुपाणी, जयराम ठाकुर जैसों की जगह आदित्यनाथ को चुनेंगे. क्योंकि उनकी नेशनल प्रोफाइल बड़ी है. उनका साफ कॉम्पीटीशन एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान हो सकते हैं.
  • बीजेपी शासित राज्यों में भी ये संभावना है कि बीजेपी समर्थक मौजूदा सीएम की जगह आदित्यनाथ को पसंद करें क्योंकि उनकी छवि प्रो-हिंदुत्व की है.

ये साफ है कि योगी की पॉपुलैरिटी बीजेपी समर्थकों में अपने राज्य से बाहर भी है और एक पीआर कैंपेन भी है जो उन्हें नेशनल लीडर के तौर पर दिखाता है.

कई तरह से ये 2014 से पहले के समय जैसा है, जब तत्कालीन गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने अपने राज्य के बहार भी बीजेपी समर्थकों का ध्यान खींचा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें