ADVERTISEMENTREMOVE AD

370 पर भारत की दो टूक-ये हमारा आतंरिक मामला,पाकिस्तान चुप रहे

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आर्टिकल 370 हटाने काअंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश न करे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से बदले की कार्रवाइयों के तहत उठाए जा रहे कदमों पर भारत ने चेतावनी जारी की है. भारत ने कहा है कि आर्टिकल 370 को हटाना भारत का आंतरिक मामला है. पाकिस्तान इसका अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश न करे. भारत ने समझौता और थार एक्सप्रेस को बंद करने के पाकिस्तान के फैसले को इकतरफा करार दिया है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने इस बार में फैसला करने से पहले भारत से कोई बातचीत नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत ने पाकिस्तान से दोनों ट्रेनों को बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त ऐसे कदम उठाकर दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि दोनों देशों के रिश्ते खतरे में हैं. 

पाकिस्तान ने नहीं बंद किए हैं एयरस्पेस

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भारत के विमानों के लिए पाकिस्तान की ओर से अपने एयर स्पेस बंद करने से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. विदेश मंत्रालय की एक प्रेस कांफ्रेंस में रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया है. भारत के विमानों के लिए सिर्फ रास्ते बदले गए हैं. एयरस्पेस खुला है.

‘भारतीय हाई कमिश्नर को वापस भेजने के बारे में पुनर्विचार करे पाकिस्तान’

रवीश कुमार से जब पाकिस्तान में इंडियन हाई कमिश्नर अजय बिसारिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में नहीं है. पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को जाने के लिए कहा है. लेकिन हमने पाकिस्तान से अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है. हालांकि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया के लौटने के वक्त के बारे में बाद में विचार किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने दो दिन पहले समझौता एक्सप्रेस को बंद करने का आदेश जारी किया था. उसका कहना है कि यह ट्रेन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई. इस ट्रेन से भारत और पाकिस्तान के लोग एक दूसरे के यहां आते-जाते हैं. भारत ने इसे इकतरफा कार्रवाई करार दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×