उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट सुरक्षित एयरक्राफ्ट से बाहर निकलने में सफल रहे. घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 322 किलोमीटर दूर हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरक्राफ्ट ने रुटीन मिशन के लिए गोरखपुर एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी. यह घटना कैसे हुई, इस बात की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
बीते दिनों सामने आईं क्रैश की ये घटनाएं
पिछले कुछ समय में एयरफोर्स के प्लेन क्रैश की कई घटनाएं सामने आई हैं. 4 सितंबर 2018 को राजस्थान के जोधपुर के पास MiG 27 क्रैश हुआ था.
5 जून 2018 को गुजरात के कच्छ इलाके में जगुआर प्लेन हादसे का शिकार हुआ था. इस हादसे में एयर कमोडोर संजय चौहान की मौत हो गई थी. इससे पहले 27 जून 2018 को महाराष्ट्र के नासिक के पास सुखोई 30 MKI फाइट जेट क्रैश हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)