ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन-पाकिस्तान से तनाव के बीच ब्रह्मोस मिसाइल के परीक्षण शुरू

सेना अलग-अलग रेंज से खतरनाक मिसाइल ब्रह्मोस का कर रही है परीक्षण

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन और पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच भारत ने अपनी घातक ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया. भारत ने इस परीक्षण से बताया कि ये सुपरसोनिक मिसाइल अपने टारगेट पर किस सटीकता से हमला कर सकती है. अलग-अलग रेंज से इसका टेस्ट किया जा रहा है. भारत की इस मिसाइल से पानी, जमीन और हवा दुश्मन को तबाह किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग-अलग रेंज से होंगे टेस्ट

भारत ने अपनी इस ताकतवर मिसाइल को अलग-अलग रेंज से टेस्ट किया है. सभी सतहों से ब्रह्मोस का परीक्षण किया जा चुका है. सेना ने मंगलवार 24 नवंबर को 290 किमी रेंज वाली मिसाइल का लाइव टेस्ट किया. अभी इस मिसाइल के ऐसे ही कई और टेस्ट किए जाने हैं. मौजूदा वक्त में इसका परीक्षण चीन और पाकिस्तान के लिए एक संकेत के तौर पर देखा जा सकता है.

ब्रह्मोस को भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है. इसीलिए इसका नाम दोनों देशों की नदियों के नामों को जोड़कर रखा गया है. इसकी अधिकतम रफ्तार 4300 किमी प्रति घंटा है. यानी ये मिसाइल दुश्मन को तैयार होने का मौका तक नहीं देती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें