ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय नेवी के ‘त्रिशूल’ से थर्राए समुद्री लुटेरे 

मालवाहक जहाज को लूटने की कोशिश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जल सेना के मरीन कमांडो ने समुद्री लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नेवी की जानकारी के मुताबिक मालवाहक जहाज एमवी जग अमर पर कब्जा करने में पूरी तरह नाकाम रहे. ये घटना अदन की खाड़ी के इलाके में हुई. दरअसल, समुद्री लुटेरों ने जग अमर पर धावा बोल दिया था. लेकिन, तभी भारतीय नेवी का आईएनएस त्रिशूल वहां पहुंच गया. त्रिशूल ने समुद्री लुटेरों की हर चाल को बेकार कर दिया. इस पूरे ऑपरेशन को मार्कोज नेअंजाम दिया. मार्कोज को ऐसे ऑपरेशन में महारथ हासिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेवी ने बताया कि घटना भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे की है. दोनों भारतीय जहाज और 26 क्रू सदस्य सुरक्षित हैं.

एंटी-पाइरेसी अभियान पर तैनात आईएनएस त्रिशूल ने जग अमर की मदद को पहुंचने में बिल्कुल वक्त नहीं गंवाया. यही वजह रही कि हालात पर बहुत जल्द काबू पा लिया गया. अदन की खाड़ी, रणनीतिक तौर पर अहम है. दरअसल, इस इलाके में समुद्री लुटेरों का आतंक नई बात नहीं है. सोमालियाई लुटेरे लंबे वक्त से यहां सक्रिय रहे हैं.

नेवी ने समुद्री लुटेरों की नाव से एके-47 राइफल, 27 राउंड के साथ मैगजीन, लंगर और सीढ़ी भी बरामद की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×