ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया पोस्ट का ट्विटर अकाउंट हैक, निशाना बने सीएम केजरीवाल

डाक विभाग का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने केजरीवाल को बनाया निशाना.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NGT की साइट हैक होने के बाद अब इंडिया पोस्ट का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसका पता भी कुछ मजेदार स्टाइल से चला. इंडिया पोस्ट के ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक पैगाम था.

बुधवार को डाक विभाग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा गया, 'केजरीवाल जी आपने अपनी ओछी राजनीति और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते हमें इस बार निराश किया है. इस काम के लिए आप पाकिस्तानी मीडिया की हेडलाइन जरूर बन जाएंगे.’

हालांकि, ट्वीट करने के कुछ समय बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया. बाद में डाकविभाग ने अकाउंट हैक होने के बारे में जानकारी दी.

डाक विभाग ने इस ट्वीट को लेकर केजरीवाल से माफी भी मांगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×