ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID 19: भारतीय रेल के डिब्बे बनाए जा सकते हैं आइसोलेशन वार्ड 

कोरोना वायरस के चलते सभी यात्री ट्रेनों की सेवाएं 14 अप्रैल तक के लिए बंद है 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में किये गये 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही बंद है. इस वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार के सभी विभाग कुछ न कुछ नई योजनाओं को सामने लेकर आ रहे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइसोलेशन वार्ड के रूप डिब्बों का इस्तेमाल

ऐसे में अब खबर है कि भारतीय रेल कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए यात्री डिब्बों और केबिन को देने पर विचार कर रहा है. बता दें भारतीय रेलवे 13,523 यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन करता है.

लेकिन कोरोनावायरस के चलते सभी यात्री ट्रेनों की सेवाएं 14 अप्रैल तक के लिए रद्द की गई है.
0

ऐसे में खाली डिब्बों और केबिन को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए इस्तेमाल करने के मुद्दे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव से सभी जोन के महाप्रबंधकों और डिविजन रेलवे के प्रबंधकों के साथ बैठक में शौचालय युक्त डिब्बों को आइसोलशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल के प्रस्ताव पर चर्चा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने इनोवेटिव उपायों पर काम करने को कहा था

बताया गया है कि यह विचार मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे जाने के बाद आया है. पीएम मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस की वजह से चिकित्सा सुविधाओं के लिए इनोवेटिव उपायों पर काम करने को कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया है कि इन डिब्बों और केबिन का इस्तेमाल चलते फिरते अस्पताल के रूप में किया जा सकता है, जिसमें परामर्श कक्ष, मेडिकल स्टोर, गहन चिकित्सा कक्ष और रसोईयान की सुविधा होगी.

रेलवे के इन डिब्बों को उन इलाकों में भेजा जा सकता है, जिन इलाकों में कोरोना का ज्यादा प्रकोप हो और जहां मेडिकल सुविधा ज्यादा नही हैं. ऐसे में रेलवे का विस्तृत नेटवर्क काम आ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×