ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में बर्थ से बच्चों के गिरने की दिक्कत होगी खत्म,बेबी बर्थ की सुविधा मिलेगी

यह नई सुविधा उत्तर रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनों का एक मिला-जुला प्रयास है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपनी कुछ ट्रेनों में एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिससे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए यह आसानी होगी. उत्तर रेलवे (NR) ने कहा कि कुछ चुनिंदा ट्रेनों में 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की जा रही है और उनका परीक्षण किया जा रहा है. यात्रियों का फीडबैक पॉजिटिव होने पर सभी ट्रेनों में बेबी बर्थ की शुरुआत की जाएगी. रेलवे ने कहा कि मदर्स डे मनाने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर रेलवे की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि ये 'बेबी बर्थ' फोल्डेबल हैं और स्टॉपर से लैस हैं ताकि बच्चे गिरें नहीं. यह छोटे बच्चों के लिए एक एक्ट्रा छोटी बर्थ के रूप में काम करती है और ट्रेनों की निचली बर्थ से जुड़ी होती है.

बता दें कि यह नई सुविधा उत्तर रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनों का एक मिला-जुला प्रयास है. भारतीय रेलवे ने यह दिखाते हुए वीडियो भी पोस्ट किया कि कैसे बर्थ के साथ आने वाली पट्टियों का उपयोग किया जा सकता है.

0

लखनऊ मेल में टेस्ट आधार पर एक ऐसा बर्थ बनाया गया है. लखनऊ उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि लखनऊ मेल में कोच नंबर 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 में एक बेबी बर्थ की शुरुआत की गई है.RRB-NTPC के परीक्षार्थियों के लिए 9 और 10 मई को देशभर में 65 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×