ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railways: रेलवे की इन रूट्स पर स्पेशल ट्रेन, चेक करें डिटेल

Indian Railways: हम आपकों रेलवे द्वारा चलाई जा रही कुछ ट्रेनों के रूट्स की जानकारी दे रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है. वहीं लॉकडाउन की आशंका के चलते यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. ट्रेनों में कम भीड़ के लिए रेलवे अपनी ट्रेन सेवाओं को बढ़ा रहा है, ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा यात्रा के विकल्प मिल सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रियों की संख्या को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. हम आपकों रेलवे द्वारा चलाई जा रही कुछ ट्रेनों के रूट्स की जानकारी दे रहे हैं.

ट्रेन नंबर 01219 : पनवेल गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

प्रस्थान : 00.30 बजे दिनांक 21.4.2021 (20/21.4.2021 मध्य रात्रि)

रिजर्वेशन : 20 अप्रैल 2021 को 08.00 बजे प्रारंभ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन नंबर 01321 : लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल स्पेशल ट्रेन

प्रस्थान : 21.15 बजे दिनांक 21.4.2021

रिजर्वेशन : 20 अप्रैल 2021 को 08.00 बजे प्रारंभ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने कहा कि, यात्रि पैनिक न हो, ट्रेनें चलती रहेंगी. लंबी दूरी की घोषित नियमित एवं स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इन सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा, वहीं इन ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट धारक यात्री ही यात्रा कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेशन पहुंचे 90 मिनट पहले

रेलवे ने कहा, 'लोगों से अनुरोध है कि वे पैनिक न करें और स्टेशनों पर भीड़ न करें, केवल 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे.

वहीं कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने लिए रेलवे ने रेल परिसर और ट्रेनों में फेस मास्क न लगाने या जहां तहां थूक फेंकने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×