देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. महात्मा गांधी और नेहरू की सरपरस्ती में आजादी के आंदोलन से लेकर देश का पीएम बनने तक इंदिरा ने एक लंबा सफर तय किया. देश को करीब से जानने के लिए उन्होंने पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक चप्पे-चप्पे का दौरा किया.
इंदिरा गांधी के इस जुनून से जुड़ी 300 तस्वीरों की प्रदर्शनी दिल्ली के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट में 21 नवंबर को होगी.
इंदिरा की इन तस्वीरों को एक साथ संग्रहित करने का काम किया है दीप्ति शशिधरन और प्रमोद कुमार केजी ने. दोनों ने पिछले चार सालों के दौरान इंदिरा की 90 हजार तस्वीरों को खंगालकर इन चुनिंदा तस्वीरों का संग्रह तैयार किया.
इंदिरा की जन्मशती वर्ष पर रूबरू होइए इन चुनिंदा तस्वीरों से:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)