ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर 31 जुलाई तक बढ़ाई गई रोक

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक को 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते पिछले तीन महीने से हर तरह का ट्रांसपोर्ट बंद था. लेकिन अनलॉक का प्रोसेस शुरू होते ही ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा को बहाल किया गया. डोमेस्टिक फ्लाइट्स को भी शुरू कर दिया गया. लेकिन इंटरनेशनल उड़ान सेवा पर लगातार पाबंदी लगी है. अब सरकार की तरफ से कहा गया है कि 31 जुलाई तक इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक जारी रहेगी. इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि जुलाई में इंटरनेशनल उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे कुछ ही दिनों पहले डीजीसीए की तरफ से बताया गया था कि 15 जुलाई तक इंटरनेशनल उड़ान सेवा बंद रहेगी. लेकिन अब इसे अगले 15 दिन तक के लिए और बढ़ा दिया गया है. हालांकि इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स पर रोक नहीं है.

लॉकडाउन के बीच घरेलू फ्लाइट्स शुरू

इससे पहले सरकार ने अचानक ऐलान किया था कि घरेलू उड़ान सेवा को शुरू किया जा रहा है. सरकार ने 25 मई से इस सेवा को शुरू कर दिया था. हालांकि शुरुआत में फिलहाल एक तिहाई फ्लाइट्स को उड़ान भरने की इजाजत दी गई. वहीं राज्य सरकारों पर भी इसे लेकर फैसला छोड़ दिया गया कि वो अपने राज्य में कैसे इस सेवा को जारी रखना चाहते हैं. AAI ने इसे लेकर निर्देश दिया था कि एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें