ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैना का IPL में लौटने की ओर इशारा, बोले- श्रीनिवासन पिता जैसे

सुरेश रैना IPL 13 में वापस लौट सकते हैं. वो निजी कारणों से वापस भारत लौट आए थे.

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन छोड़ने के बाद अब क्रिकेटर सुरेश रैना ने वापस लौटने की ओर इशारा किया है. रैना कुछ दिनों पहले ही UAE में IPL छोड़ वापस भारत लौट आए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने बयान में कहा था कि रैना निजी कारणों से वापस लौटे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
19 अगस्त को, पठानकोट में रैना की बुआ के घर हमला हुआ था, जिसमें उनके फूफा की मौत हो गई थी. वहीं परिवार के दूसरे सदस्य भी घायल हुए थे.

क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा, “आप नहीं जानते! आप मुझे फिर से कैंप में देख सकते हैं.” रैना ने कहा कि लौटने का कारण निजी था और उन्हें अपने परिवार के पास वापस आना था. घर पर कुछ चीजों को तुरंत ध्यान देने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, “CSK मेरा भी परिवार है और माही भाई मेरे लिए बहुत अहम हैं, और ये मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था. CSK और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है.”

मीडिया में सुरेश रैना और CSK मैनेजमेंट के बीच विवाद की खबरें आईं थी, लेकिन रैना ने इससे साफ इनकार कर दिया है.

CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने रैना पर कमेंट करते हुए कहा था कि उनके ऊपर सफलता चढ़ गई है. उन्होंने ये भी कहा कि रैना के जाने से टीम को धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी से हालात को काबू में कर लिया है.

श्रीनिवासन के कमेंट के बारे में पूछे जाने पर, रैना ने कहा कि वो उनते लिए पिता समान हैं और एक पिता अपने बेटों को डांट सकता है.

रैना ने कहा, “वो मेरे लिए एक पिता की तरह हैं और वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं और मेरे दिल के करीब हैं. वो मुझे अपने छोटे बेटे की तरह मानते हैं और मुझे यकीन है कि उन्होंने जो भी कहा है, उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. एक बाप अपना बच्चे को डांट सकता है. हमने इसके बारे में बात की है, और मैं और CSK दोनों, इससे आगे बढ़ना चाहते हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×