ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, सिर्फ परिवार के लोग रहे मौजूद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. उनके निधन पर फिल्मी दुनिया से लेकर पूरे देशभर में मौजूद उनके करोड़ों फैंस दुखी हैं. पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है. लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके चाहने वालों को उनका अंतिम दर्शन करने का मौका भी नहीं मिल पाया. सिर्फ परिवार के लोगों की मौजूदगी में इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान खान का निधन लॉकडाउन में हुआ, जिसके चलते उनके बॉलीवुड जगत के कई सितारे उनके अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा में नहीं पहुंच पाए. निधन के कुछ ही घंटों के बाद दोपहर 3 बजे मुंबई के वरसोवा कब्रिस्तान में इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि उनके जनाजे में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई थी. इसीलिए उनके बेहद करीबी दोस्त और परिजनों की मौजूदगी में ही उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

ट्यूमर का कराया था इलाज

बता दें कि इरफान खान को दो दिन पहले ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार रात तक उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा था, लेकिन 29 अप्रैल की सुबह से उनकी तबीयत बिगड़ी और करीब 12 बजे खबर आई कि देश का एक नायाब एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहा. करीब 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफान लगातार बीमार चल रहे थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×