ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ मेले में लास वेगास जैसे हमले की धमकी, ISIS का ऑडियो आया सामने

ट्रेन बेपटरी करने और ट्रक-हमले के लिए भी उकसाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी संगठन ISIS की एक बेहद खौफ भरी ऑडियो क्लिप सामने आई है. ऑडियो में एक आतंकी भारत में जिहाद और गैर-मुस्लिमों को मारने की बात करता सुनाई दे रहा है. आतंकी कह रहा है कि देश में मौजूद ISIS समर्थकों को कुंभ मेले और केरल के त्रिशूरपुरम में मनाए जाने वाले त्योहार के दौरान लास वेगास जैसा हमला कर देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ मेले और त्रिशूर में करें हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आवाज इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अब्दुल रशीद की है. रशीद ‘पीस इंटरनेशनल स्कूल’ से जुड़ा है. केरल के 21 लोगों के सीरिया जाकर ISIS में शामिल होने के मामले में भी रशीद का हाथ बताया जा रहा है. रशीद, समर्थकों को भड़काते हुए कह रहा है कि कुंभ मेले के दौरान पानी में जहर घोल दिया जाए. इसके अलावा पश्चिमी देशों की तर्ज पर गैर-मुसलमानों को मारने के इरादे से ट्रक-हमलों को भी अंजाम दिया जाए.

रशीद कह रहा है, "उन्हें शांति से क्यों रहने देते हो? अल्लाह का हुक्म है कि उन्हें खत्म किया जाए. लोकतंत्र, हिंदुत्व, ईसाई सबका सफाया करो."

क्लिप में ट्रेन को पटरी से उतारने या चाकू से हमले करने जैसी बातें भी कही गई हैं.

लास वेगास का जिक्र

ऑडियो क्लिप में हाल ही में अमेरिका के लास वेगास में हुए हमले का भी जिक्र किया गया है. रशीद कह रहा है,

अगर तुम्हारी पहुंच एके-47 या पिस्तौल ही सही..ऐसे हथियारों तक भी है तो लास वेगास हमले को देखो. वहां हमारे एक समर्थक ने रॉक कंसर्ट यानी शैतान के महल में जाकर तबाही मचाई. उसे याद करो. तुम भी ऐसा कर सकते हो.

क्या हुआ था लास वेगास में?

2 अक्तूबर को अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी. हमले में 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 500 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ही ली थी. 64 साल के हमलावर स्टीफन पैडक को भी मार गिराया गया था.

माना जा रहा है कि ये क्लिप अफगानिस्तान से भेजी गई है. रशीद केरल का रहने वाला है. 2016 में उसके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रशीद, उसकी पत्नी और बच्चा तीनों घर से लापता हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×